दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
नैनीताल/ कैंचीधाम—- भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी कैंची धाम आगमन को लेकर प्रशासन और मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से विशेष अपील की है सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से 4 नवंबर 2025 (मंगलवार) को सुबह के समय मंदिर के दर्शन अस्थायी रूप से स्थगित रहेंगे मंदिर प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, श्रद्धालु दोपहर 12:00 बजे के बाद ही कैंची धाम में प्रवेश और दर्शन कर सकेंगे।मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप शाह ने बताया कि राष्ट्रपति महोदया के दौरे के दौरान सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विस्तृत व्यवस्था की जा रही है, ताकि दर्शनार्थियों और आगंतुकों की सुविधा बनी रहे।
अपील
सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें तथा निर्धारित समय के बाद ही दर्शन हेतु पधारें।



