दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में गुरुवार की देर शाम हिंदूवादी नेता विपिन पांडे को पुलिस ने कुसुमखेड़ा क्षेत्र से हिरासत में लिया। इस दौरान तनाव की आशंका को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस टीम ने सटीक रणनीति के तहत कार्रवाई करते हुए विपिन पांडे को उनके निवास क्षेत्र कुसुमखेड़ा से हिरासत में लिया और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई। गिरफ्तारी किस मामले में की गई है, इसे लेकर जल्द विस्तृत जानकारी दी जाएगी।



