दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
उत्तराखंड के कोटद्वार से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गयी। रेत, बजरी व सीमेंट लेकर कोटद्वार से संगलाकोटी जा रहा डंपर कोटद्वार- दुगड्डा हाईवे पर आमसौड़ के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार को दुगड्डा चौकी इंचार्ज किशन दत्त शर्मा ने बताया कि शनिवार रात लगभग साढ़े आठ बजे कोटद्वार से डंपर संख्या यूके 14 सीए 3453 रेत, बजरी व सीमेंट लेकर संगलाकोटी के लिए निकला। ट्रक में चालक के अलावा कोई नहीं था इस बीच डंपर आमसौड़ के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। रात को जब डंपर संगलाकोटी नहीं पहुंचा तो डंपर मालिक ने पुलिस को सूचित किया।पुलिस के खोजबीन करने पर डंपर खाई में गिरा मिला। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम की मदद से चालक के शव को खाई से निकाला गया चालक की पहचान धीरेन्द्र उर्फ धीरू, पुत्र नरेन्द्र रावत, निवासी ग्राम भिंगवाड़ कोटद्वार के रूप में हुई। पुलिस द्वारा पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



