सीओ नितिन लोहनी का स्थानांतरण—एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दी भावभीनी विदाई, उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी को सीबीसीआईडी सेक्टर हल्द्वानी में स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर उनके कार्यकाल के दौरान किए गए सराहनीय कार्य, समर्पण और कानून व्यवस्था बनाए रखने में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की गई। एसएसपी ने उन्हें नई तैनाती के लिए शुभकामनाएँ भी दीं।नितिन लोहनी वर्ष 2021 से जनपद नैनीताल में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे। उन्होंने क्षेत्राधिकारी रामनगर, भवाली, ऑपरेशन तथा हाल ही में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के रूप में अपनी सेवाएँ दीं। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई संवेदनशील मामलों में प्रभावी कार्रवाई कर पुलिस की कार्यकुशलता को मजबूत किया।विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. जगदीश चंद्रा, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी नैनीताल अमित कुमार तथा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल हरकेश सिंह उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने लोहनी के योगदान की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *