दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
गौलापार के सीतापुर में करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना पर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते विरोध जताया जानकारी के अनुसार बुधवार को गौलापार के सीतापुर गांव निवासी किसान दयाकिशन खेत में पानी लगाने के दौरान करंट की चपेट में आ गए। ग्रामीण उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जम कर हंगामा काटा। सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी और चोरगलिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा समझाने पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है।



