दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी पहुंचे विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव सिन्हा ने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान गौला नदी से हुए कटाव और सुरक्षात्मक कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सचिव खेल ने बताया कि पिछले दिनों आई भारी बरसात की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कि सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है इसलिए सुरक्षात्मक कार्य किए जाने की परमिशन का इंतजार किया जा रहा है जैसे ही परमिशन मिलेगी वृहद स्तर पर सुरक्षात्मक कार्य किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न खेलों के कोचों से बात की और उन्होंने कहा कि जैसे ही राष्ट्रीय खेलों के तिथियां घोषित होंगे वह पूरी तैयारी में जुट जाएंगे और राज्य स्तर पर राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी चल रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों 12 से 14 सितंबर को आई भारी बरसात के बाद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का पैदल ट्रैक और मार्ग बह गया है और स्टेडियम का अस्तित्व भी खतरे में आ गया है जिसके बाद अधिकारियों का दौरा करने का सिलसिला जारी है।