रेल यात्रियों को बड़ा झटका: काठगोदाम–जम्मूतवी और कानपुर–काठगोदाम एक्सप्रेस 31 मार्च 2026 तक निरस्त

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

लालकुआं। पूर्वोत्तर रेलवे ने परिचालनिक एवं प्रशासनिक सुगमता को ध्यान में रखते हुए लंबी दूरी की दो महत्वपूर्ण रेल गाड़ियों को 31 मार्च 2026 तक निरस्त करने का निर्णय लिया है। इस फैसले से उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के हजारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के जम्मूतवी मंडल में कई महत्वपूर्ण पुलों पर इंजीनियरिंग कार्य कराया जा रहा है। इन कार्यों के चलते रेल परिचालन प्रभावित रहेगा।उन्होंने बताया कि कठुआ–माधोपुर (पंजाब) स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-17, शहीद कप्तान तुषार महाजन उधमपुर–चक रखवाल स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-163, तथा पठानकोट कैंट–कंद्रोरी स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-137 और 232 पर मरम्मत और अन्य इंजीनियरिंग कार्य किए जाने हैं। इसी कारण इन ट्रेनों को लंबे समय के लिए निरस्त किया गया है।

निरस्त की गई ट्रेनें

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार—

 

12207 काठगोदाम–जम्मूतवी एक्सप्रेस : 31 मार्च 2026 तक निरस्त

12208 जम्मूतवी–काठगोदाम एक्सप्रेस : 31 मार्च 2026 तक निरस्त

12209 कानपुर सेंट्रल–काठगोदाम एक्सप्रेस : 31 मार्च 2026 तक निरस्त

12210 काठगोदाम–कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस : 31 मार्च 2026 तक निरस्त

यात्रियों को होगी परेशानी

इन ट्रेनों के निरस्त होने से कुमाऊं मंडल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इंजीनियरिंग कार्य पूरा होने के बाद ही इन ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू किया जाएगा, ताकि भविष्य में यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा सुविधा दी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *