दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
सुर्खियां बटोरने के लिए अकसर विवादों को जन्म देने वाली सोशल मीडिया इंफुलेंसर ज्योति अधिकारी सलाखों के पीछे हैं, लेकिन वहां भी मुश्किलें उनका पीछा नहीं छोड़ रहीं। ज्योति पर मुखानी पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में वादी खुद मुखानी थाना पुलिस के दरोगा विरेंद्र चंद्र हैं। यह मामला पहले मुकदमे में वादी जूही को धमकाने का है।दरोगा विरेंद्र चंद्र के मुताबिक, हरिपुर लालमणी किशनपुर घुड़दौड़ा हल्द्वानी निवासी ज्योति अधिकारी पत्नी गोपाल सिंह अधिकारी ने हाल में सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम दराती लहराते हुए जन मानस में भय व्याप्त किया और उत्तराखण्ड की हिन्दू देवी-देवताओं को फर्जी देवता कहा। साथ ही कुमाऊं की महिलाओं को कौथिक में नाचने वाली और फर्जी महिला आदि कहते हुए उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति का अपमान किया गया। इस मामले में रामपुर चकलुआ हाल हिम्मतपुर मल्ला ऊंचापुल निवासी जूही चुफाल पुत्री पूरन सिंह चुफाल ने ज्योति के खिलाफ मुखानी थाने में तहरीर दी थी पुलिस ने ज्योति के खिलाफ धारा 192, 196, 299, 302 और 4/25 आर्म्स एक्ट तहत ज्योति अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बीते गुरुवार को पुलिस ने नोटिस जारी कर ज्योति को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। विवेचना में सहयोग करते हुए ज्योति थाने पहुंची। पुलिस के मुताबिक, ज्योति ने नोटिस प्राप्त करने के बाद उसी दिन एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया।



