हल्द्वानी में डीआईटी विश्वविद्यालय का सूचना केंद्र शुरू, कुमाऊँ के छात्रों को मिलेगा प्रवेश व करियर मार्गदर्शन

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

डीआईटी विश्वविद्यालय, देहरादून ने उत्तराखंड के छात्रों और अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हल्द्वानी में अपने नए सूचना केंद्र का शुभारंभ किया है। इस केंद्र के माध्यम से कुमाऊँ क्षेत्र के छात्र अब विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया, शैक्षणिक कार्यक्रमों, छात्रवृत्तियों, प्लेसमेंट और करियर मार्गदर्शन से जुड़ी समस्त जानकारी स्थानीय स्तर पर प्राप्त कर सकेंगे। डीआईटी विश्वविद्यालय अपनी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, आधुनिक अवसंरचना, अनुभवी संकाय और उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रमों के लिए जाना जाता है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को न केवल शैक्षणिक रूप से सक्षम बनाना है, बल्कि उन्हें व्यावहारिक कौशल और वैश्विक करियर अवसरों के लिए भी तैयार करना है। मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड विश्वविद्यालय की प्रमुख पहचान है, जहां छात्रों को देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में आकर्षक पैकेज पर रोजगार के अवसर मिले हैं। सूचना केंद्र के उद्घाटन अवसर पर डीआईटी विश्वविद्यालय के हेड-एडमिशन्स अभिनव नंदा ने मीडिया से संवाद करते हुए विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों, प्लेसमेंट और भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि यह केंद्र स्थानीय छात्रों को सही मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। डीआईटी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या त्रिशूल कॉम्प्लेक्स, जगदंबा नगर स्थित डीआईटी एडमिशन इंफॉर्मेशन सेंटर, हल्द्वानी से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *