दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
देहरादून। ब्लिंकिट, जोमैटो और स्विगी जैसी फूड डिलीवरी कंपनियों से जुड़े वाहनों द्वारा यातायात नियमों के लगातार उल्लंघन की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग ने देहरादून में सख्त चेकिंग अभियान चलाया। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. अनीता चमोला के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें नियम तोड़ने वाले डिलीवरी वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें इंटरसेप्टर दल, टास्क फोर्स और बाइक स्क्वॉड की टीमों को शामिल किया गया। चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार, लापरवाही से वाहन चलाने, वैध दस्तावेजों के अभाव, ड्राइविंग लाइसेंस न होने और नियमानुसार नंबर प्लेट न लगाए जाने जैसे गंभीर उल्लंघन सामने आए परिवहन विभाग की कार्रवाई में कुल 41 फूड डिलीवरी वाहनों के चालान किए गए, जबकि गंभीर अनियमितताओं के चलते 8 वाहनों को सीज कर दिया गया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह कदम सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि आम नागरिकों की जान जोखिम में न पड़े। आरटीओ डॉ. अनीता चमोला ने फूड डिलीवरी से जुड़े वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने सभी वाहन प्रपत्र वैध रखें, चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो, वाहनों में अनिवार्य एचएसआरपी नंबर प्लेट लगी हो और तेज गति या लापरवाही से वाहन न चलाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



