दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में काशीपुर निवासी किसान सुखवंत द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इस संवेदनशील प्रकरण की जांच कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा की जा रही है बताया जा रहा है कि किसान सुखवंत के साथ काशीपुर में करीब 4 करोड़ रुपये की जमीन का फर्जीवाड़ा कुछ प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा किया गया था। आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में किसान ने इस पूरे प्रकरण को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि आत्महत्या से पूर्व बनाए गए वीडियो में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, ऐसे में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। इसके अलावा वीडियो में नामजद लोगों के अतिरिक्त अन्य कई व्यक्तियों को भी नोटिस जारी किए गए हैं, जिनकी इस जांच के दौरान सुनवाई होगी और उनके बयान दर्ज किए जाएंगे उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने लाने के लिए आमजन की सहभागिता जरूरी है। इसी क्रम में कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय की ओर से एक ईमेल आईडी और फोन नंबर भी जारी किया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति इस घटनाक्रम से संबंधित तथ्य, साक्ष्य या जानकारी सीधे जांच अधिकारी तक पहुंचा सके। मजिस्ट्रेट जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



