सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की SIT जांच तेज, ऊधम सिंह नगर पहुंची टीम, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए अहम साक्ष्य

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

देहरादून। सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए गठित विशेष अन्वेषण दल (SIT) ने जांच की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। शुक्रवार को SIT की टीम जनपद ऊधम सिंह नगर के थाना आईटीआई पहुंची, जहां प्रकरण से संबंधित केस डायरी और अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का गहन परीक्षण कर विवेचना की शुरुआत की गई। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड से जारी जानकारी के अनुसार SIT द्वारा थाना काठगोदाम से मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजी साक्ष्यों का अवलोकन किया जा रहा है। साथ ही घटना में प्रयुक्त फायर आर्म और मृतक का मोबाइल फोन फॉरेंसिक परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजे जा रहे हैं, ताकि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की तह तक पहुंचा जा सके।SIT की तकनीकी टीम ने मृतक द्वारा भेजे गए ई-मेल की विस्तृत जांच भी प्रारंभ कर दी है। इस ई-मेल में मृतक ने कुछ स्थानीय व्यक्तियों तथा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिनकी तथ्यात्मक पुष्टि के लिए डिजिटल साक्ष्यों का सूक्ष्म विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि आयुक्त कुमाऊँ मण्डल द्वारा की जा रही मजिस्ट्रेट जांच के अतिरिक्त, इस प्रकरण से जुड़े समस्त अभियोगों की विवेचनात्मक कार्यवाही आईजी एसटीएफ की अध्यक्षता में गठित SIT द्वारा ही की जाएगी। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बताया कि SIT सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्रकरण से जुड़े प्रत्येक तथ्य और साक्ष्य का निष्पक्ष, पारदर्शी और गहन परीक्षण कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *