दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
ओखलकांडा/नैनीताल। नैनीताल जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत तुषराड (क्वैराली) के युवा ग्राम प्रधान एवं शोधार्थी कुनाल गोस्वामी ने जनसेवा की दिशा में एक बड़ी पहल की है। उन्होंने अपने दिवंगत माता-पिता की पावन स्मृति में “नंदी डूंगर गिरी गोस्वामी स्मृति सेवा फाउंडेशन” की स्थापना की है। कुनाल गोस्वामी ने इस पुण्य कार्य का श्रेय ईश्वर को देते हुए कहा कि “देवगुरु महाराज की असीम कृपा से ही हम जनसेवा के इन कार्यों को आगे बढ़ा पा रहे हैं ग्राम प्रधान कुनाल गोस्वामी का कहना है कि उन्हें बचपन से ही सेवा और समर्पण की भावना अपने माता-पिता से विरासत में मिली है। उन्होंने भावुक मन से कहा कि उनके माता-पिता आज शारीरिक रूप से साथ नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा देखे गए ग्रामीण विकास के अधूरे सपनों को पूरा करना ही अब उनके जीवन का मुख्य ध्येय है। इसी अटूट संकल्प के साथ इस फाउंडेशन की नींव रखी गई है यह फाउंडेशन गांवों के समग्र विकास के लिए कार्य करेगा। इसके अंतर्गत शिक्षा सुधार, स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार सृजन, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता जैसे अनेक क्षेत्रों में काम किया जाएगा कुनाल गोस्वामी ने बताया कि संस्था का लक्ष्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि ज़मीन पर उतरकर गांव के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। वे चाहते हैं कि पहाड़ का हर गांव शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में मजबूत बने ताकि पलायन रुके और स्थानीय युवाओं को अपने क्षेत्र में ही अवसर मिलें स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवाओं से ही गांव और समाज को नई दिशा मिलती है। नंदी डूंगर गिरी गोस्वामी स्मृति सेवा फाउंडेशन आने वाले समय में ग्रामीण विकास का एक मजबूत आधार बनेगा।



