IPL 2025 का नया शेड्यूल जारी

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक रूप से TATA IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों की बहाली की घोषणा कर दी है. देश की सुरक्षा स्थिति और सरकारी एजेंसियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है।

बीसीसीआई के मुताबिक, अब आईपीएल 2025 के बचे हुए 17 मैच 6 अलग-अलग स्थानों पर 17 मई से लेकर 3 जून 2025 तक खेले जाएंगे. शेड्यूल में दो डबल हेडर शामिल किए गए हैं, जो दो अलग-अलग रविवार को खेले जाएंगे।

प्लेऑफ मुकाबलों की तारीखों का ऐलान

क्वालिफायर 1 – 29 मई

एलिमिनेटर – 30 मई

क्वालिफायर 2 – 1 जून

फाइनल – 3 जून

हालांकि, अभी प्लेऑफ मुकाबलों के वेन्यू की घोषणा नहीं की गई है. बीसीसीआई ने कहा है कि जल्द ही इनकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

BCCI का आधिकारिक बयान

बीसीसीआई के बयान में कहा गया- हमारा मकसद खिलाड़ियों, दर्शकों और सभी हितधारकों को एक सुरक्षित, रोमांचक और व्यवस्थित टूर्नामेंट देना है. हम 8 टीमों, उनके सपोर्ट स्टाफ और फैन्स के जोश को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.”

IPL 2025: अब तक का सफर

अब तक हुए मुकाबलों में कई रोमांचक पल देखने को मिले हैं और पॉइंट्स टेबल पर भी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा बनी हुई है. लीग के बचे हुए मैचों में सभी टीमों की नजर प्लेऑफ में जगह बनाने पर होगी।

डबल हेडर में रोमांच होगा डबल

दो रविवार को होने वाले डबल हेडर यानी एक ही दिन दो-दो मुकाबले, दर्शकों के लिए एक क्रिकेट का त्यौहार साबित हो सकते हैं. इससे न सिर्फ रोमांच दोगुना होगा बल्कि टीमों को भी पॉइंट्स की होड़ में अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका मिलेगा।

 

IPL 2025 – री-शेड्यूल मुकाबलों की लिस्ट (17 मैच, 6 वेन्यू, 2 डबल हेडर)

 

तारीख दिन समय मुकाबला (टीमें) स्थान

17-May-25 शनिवार 7:30 PM Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Bengaluru

18-May-25 रविवार 3:30 PM Rajasthan Royals vs Punjab Kings Jaipur

18-May-25 रविवार 7:30 PM Delhi Capitals vs Gujarat Titans Delhi

19-May-25 सोमवार 7:30 PM Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad Lucknow

20-May-25 मंगलवार 7:30 PM Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Delhi

21-May-25 बुधवार 7:30 PM Mumbai Indians vs Delhi Capitals Mumbai

22-May-25 गुरुवार 7:30 PM Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants Ahmedabad

23-May-25 शुक्रवार 7:30 PM Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad Bengaluru

24-May-25 शनिवार 7:30 PM Punjab Kings vs Delhi Capitals Jaipur

25-May-25 रविवार 3:30 PM Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Ahmedabad

25-May-25 रविवार 7:30 PM Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders Delhi

26-May-25 सोमवार 7:30 PM Punjab Kings vs Mumbai Indians Jaipur

27-May-25 मंगलवार 7:30 PM Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *