दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी एक बार फिर हादसे की वजह बनते-बनते रह गई। वृद्ध जागेश्वर धाम के दर्शन कर उत्तर प्रदेश के बरेली लौट रहे पर्यटकों के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बर्फ जमने से सड़क पर बनी फिसलन के कारण पर्यटकों की ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर करीब 10 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में सवार पांच लोगों को हल्की चोटें आईं, हालांकि सभी पर्यटक सुरक्षित बताए जा रहे हैं यह हादसा अल्मोड़ा–जागेश्वर मार्ग पर वृद्ध जागेश्वर जाने वाली सड़क पर उस समय हुआ, जब क्षेत्र में बर्फ जमी होने के कारण सड़क बेहद फिसलन भरी हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि एक मोड़ पर अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वाहन खाई में जा समाया। दुर्घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों की मदद से चला रेस्क्यू, पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। खाई में गिरी कार से सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और मौके पर ही प्राथमिक उपचार कराया गया।
चोटें गंभीर न होने के कारण किसी भी पर्यटक को अस्पताल रेफर नहीं किया गया।
बर्फबारी से सड़कें बनीं जानलेवा, मोड़ों पर बढ़ा खतरा
स्थानीय लोगों के अनुसार, हालिया बर्फबारी के चलते सड़क पर बर्फ की मोटी परत जम गई थी, जिससे वाहन चलाना बेहद जोखिम भरा हो गया था। खासकर मोड़ वाले हिस्सों में फिसलन के कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं।
पुलिस की अपील: पहाड़ों में सफर करते समय बरतें अतिरिक्त सतर्कता
पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों और यात्रियों से अपील की है कि बर्फबारी और ठंड के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें।वाहन धीमी गति से चलाने, फिसलन वाले मार्गों पर सतर्क रहने और यात्रा से पहले मौसम की स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।



