दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
केंद्रीय मुख्य निर्वाचन् आयुक्त का किया गया रेस्क्यू, हैली से लाया गया मुनस्यारी, कल रालम गांव में हुई थी हैली की इमरजेंसी लैंडिंग, रात भर वही रालम गाव में एक माइग्रेटेड ग्रामीण के घर का ताला तोड़ कर उसी घर में लकड़ियों से आग जला के बितानी पड़ी रात,सुबह 3 बज बजे नजदीकी ग्रामीणों की रेस्क्यू टीम रालम पहुंची और 4 बजे सुबह तक itbp की टीम भी वहा पहुंची। 15000 फ़ीट की हाईट में होने की वजह से रेस्क्यू में आयी काफी दिक्कते, आज सुबह उसी हैली से मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य सभी लोगो को लाया गया मुनस्यारी, सभी लोग सुरक्षित।