हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-हल्द्वानी की नाबालिग छात्रा से दिल्ली में दुष्कर्म, पांच आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। हल्द्वानी की छात्रा के साथ हुए इस जघन्य अपराध ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों पर पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस केस में आरोपी महाराष्ट्र और दिल्ली से हैं।जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय छात्रा शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा 10 पढ़ती है। एक व्यक्ति ने मुखानी पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि विगत चार अक्तूबर को उसकी बेटी स्कूल के लिए निकली, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। इसके बाद उसकी कई जगह खोजबीन की गई, लेकिन वह कही नहीं मिली। पुलिस ने जब उसकी तलाश की तो पता चला कि वह दिल्ली को जाने वाली एक ट्रेन में सवार हो गई है। पुलिस ने पांच दिन पहले उसे दिल्ली से बरामद किया।पुलिस जांच में पता चला कि पांच लोगों ने उसके साथ दिल्ली के एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने दिल्ली के होटल से सीसीटीवी फुटेज निकाली। साथ ही आरोपियों ने जो आईडी होटल में दी थी। उसकी मदद से पांचों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान रोशन चिन्तामन पाटिल उम्र 29 वर्ष पुत्र चिन्तामन राघुनाथ पाटिल निवासी कामोठे गांव हाउस नंबर 137 सेक्टर 14 नियर हनुमान मंदिर जिला रायगढ़ महाराष्ट्र थाना कामोठे, साहिल कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र पूरन सिह निवासी बसंत विहार शिवाकैंप हाउस नंबर 544 थाना बसन्त विहार साउथ वेस्ट नई दिल्ली, संदेश संभाजी चिपलेकर उम्र 25 वर्ष पुत्र संभाजी चिपलेकर निवासी कामोठे, नवी मुंबई जिला रायगढ़ तहसील पनवेल कामोठे गांव नियर हनुमान मंदिर हाउस नंबर 1063, योगेश रमेश नाईक उम्र 34 वर्ष पुत्र रमेश नाईक निवासी असूद गांव पोस्ट कलम वोली तहसील पनवेल जिला रायगढ़ महाराष्ट्र थाना खादेश्वर और आशीष पुत्र रेवा राम अगरकर उम्र 30 वर्ष निवासी हाउस नंबर 49 मोहम्मदपुर विलेज, आरके पुरम सैक्टर 12 नई दिल्ली आरकेपुरम नई दिल्ली के रूप में हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। उधर नाबालिग छात्रा के मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। सीओ नितिन लोहनी ने बतााया कि सभी पांचों आरोपियों पर छात्रा के पिता की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *