उत्तराखण्ड से बड़ी खबर(हल्द्वानी) 244 पीपें अवैध लीसा सहित, 3000 लीटर वार्निश के साथ दो वाहन सीज।।

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी-: दो अलग घटनाओं में वन विभाग की टीम ने 244 पीपे बिरोजा (लीसा ) बरामद किया जबकि दूसरी घटना में अभिवहन प्रपत्र में दर्ज 3000 लीटर अवैध रूप से लीसा को ले जाते हुए वाहन को टीम ने सीज किया है।प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग कुंदन कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात्रि वन क्षेत्राधिकारी, छकाता के नेतृत्व में हल्द्वानी वन प्रभाग की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग में नगर निगम कार्यालय हल्द्वानी के सामने काठगोदाम की तरफ से आ रहे वाहन संख्या UK 04 CC 2225 को रोककर तलाशी ली तो उक्त वाहन मेंअभिवहन पास में दर्ज मात्रा से लगभग 3000 ली0 लीसा उत्पाद अधिक पाया गया जो कि भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) (छ), 41, 42, 51, 52, एवं उत्तर प्रदेश लीसा एंव अन्य वन उपज नियमावली 1976 की धारा 4, 10, 13, 14 के अभियुक्तों पर वन अपराध पंजीकृत करते हुए उक्त वाहन को भारतीय वन अधिनियम 1927 के प्राविधानों के अन्तर्गत सीजकर दिया। टीम में श्री प्रदीप कुमार पन्त वन क्षेत्राधिकारी छकाता, श्री सुनील शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी जौलासाल, श्री दलीप सिंह कार्की वन दरोगा, छकाता राजि, श्री शंकर शाह वन दरोगा, श्री राजीव राठौर वन आरक्षी, श्री नरेश टंगड़िया वन आरक्षी, श्री प्रमोद जोशी वन आरक्षी शामिल थे।एक और घटना में शुक्रवार को उप-प्रभागीय वनाधिकारी, शारदा एवं वन क्षेत्राधिकारी, शारदा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर प्रातः टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित ककराली वन बैरियर पर वाहनों की जाॅच दौरान ट्रक संख्या – UP 81 BT 1915 की तलाशी के दौरान ट्रक के अन्दर केबिन (चैम्बर) बनाकर अवैध रूप से 244 टिन लगभग 43.00 कुन्टल लीसा बरामद किया गया है। वाहन संख्या UP 81 BT 1915 को भारतीय वन अधिनियम 1927 यथासंशोधित 2001 के प्राविधानों के अन्तर्गत अभिग्रहित करते हुए 244 टिन अवैध लीसे को जब्त किया गया है। टीम में श्री महेश सिंह अधिकारी, वन दरोगा प्रभारी ककराली गेट, सुश्री ज्योति पन्त, सुश्री सुमन चैहान, श्री डुगर सिंह, योगेश जोशी, आदि रहे। प्रभकी वन अधिकारी हल्द्वानी वानप्रभाग श्री कुमार ने बताया कि वन अपराध से लिपट लोगों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *