दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी। अपराध पर अंकुश लगाने और सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से हल्द्वानी पुलिस ने बुधवार को नगर क्षेत्र में एक व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर इस अभियान में मंडी क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों, फड़ व्यवसायियों और ठेली संचालकों का सत्यापन किया गया। अभियान की निगरानी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने की। सत्यापन अभियान सुबह 7 बजे से 10 बजे तक चला, जिसमें “पहचान ऐप” का उपयोग करते हुए 310 से अधिक लोगों का ऑनलाइन सत्यापन किया गया। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए अपील की कि आसपास में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों और मजदूरों का सत्यापन कराना आवश्यक है। इस कदम का उद्देश्य सुरक्षा मानकों को और सख्त बनाना और किसी भी आपराधिक गतिविधि को रोकना है।सत्यापन अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, थानाध्यक्ष विजय सिंह मेहता, दीपक सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक महेंद्र प्रसाद, रोहतास सागर, और टीपी नगर, मंगलपड़ाव तथा पीएसी बल के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।