हल्द्वानी : मोटरसाइकिलों में आग लगाने वाले अराजक तत्व रोहित को एसओ काठगोदाम ने किया गिरफ्तार…

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

काठगोदाम क्षेत्र में मोटरसाइकिलो में आग लगाने वाले अभियुक्त को थाना काठगोदाम पुलिस ने भेजा जेल* दिनांक 17.12.2024 को थाना काठगोदाम में वादी मुकदमा रमेश चंद्र जोशी निवासी ग्राम रौशिला सैला थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल द्वारा थाना काठगोदाम में अपनी तथा अपने भाई की *मोटरसाइकिल में आग लगाने के संबंध में दी गई तहरीर* के आधार पर थाना काठगोदाम में FIR NO-132/2024 धारा 326(F) BNS बनाम *अज्ञात पंजीकृत* किया गया। आग लगाने वाले अभियुक्त की तलाश हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा* जनपद नैनीताल के दिए गए निर्देश के क्रम में *श्री प्रकाश आर्य पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी नैनीताल व श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण* में *श्री दीपक सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा टीम गठित* कर *अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन* व अन्य लोगों बसे पूछताछ की गई। साक्ष्यों के आधार पर *अभियुक्त रोहित सम्मल पुत्र स्वर्गीय कुंदन सिंह सम्मल* निवासी ग्राम रौशिला सैला थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष को अभियोग में नामजद करते हुए फरार होने का प्रयास कर रहे अभियुक्त को *काठगोदाम क्षेत्र से गिरफ्तार* कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त को जेल भेजा गया।*पुलिस टीम*1. उ0नि0 कृपाल सिंह चौकी प्रभारी हैड़ाखान काठगोदाम2. कांस्टेबल अमर सिंह राणा 3. कांस्टेबल टीका राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *