दीपक अधिकारी
कालाढूंगी के चकलुवा गांव में बरसाती नाला रौद्र रूप दिखाते हुए एक मकान व कई एकड़ जमीन अपने साथ बह ले गया। निहाल नदी का चकलुवा की ओर रुख करने से विगत वर्षो लगातार नुक्सान हो रहा है। कल रात आया बरसाती नाला चकलुवा के रामपुर निवासी प्रेम बहादुर का मकान हुआ और कई ग्रामीणों की जमीन अपने साथ बहा कर ले गया। वहीं ग्रामवासी डर के साये मैं जीने को मजबूर है। इसी के साथ यह नाला अन्य ग्रामीणों के खेतो को अपने साथ बहा ले गया वह कई ग्रामीणों के खेतों में मलबा भी भर गया है। जिससे ग्रामीण परेशान है। वहीं कालाढूंगी उपजिलाधिकारी रेखा कोहली ने बताया की हमारे द्वारा पटवारी को भेज कर निरक्षण कराया गया है जो घर बहा है व नाले की सीमा में बना था हमारे द्वारा पीड़ित की मानक अनुसार सहायता की जाएगी।प्रशाशन ने आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया वही उप जिलाधिकारी ने बताया की मानसून शुरू होने से पूर्व ही नदी किनारे बसे लोगों को नोटिस जारी किए गए थे उसके उपरांत भी ये लोगो ने घर खाली नहीं किए।