दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
बीती रात हल्द्वानी में ठेला फड़ वालों को पूरी रात कोतवाली बैठा कर जबरन की गई कानूनी कार्यवाही के विरोध में यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त साहू के नेतृव में लोगो ने हल्द्वानी के नगर निगम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया सामाजिक कार्यकर्ता साहू ने कहा प्रशासन लगातार ठेला फड़ वालों पर अत्याचार कर रहा है आए दिन अतिक्रमण के नाम पर ठेला वालों का उत्पीड़न किया जा रहा है कल जिस तरीके से बगैर किसी सूचना के ठेला वालों को समान जप्त करते हुए पूरी रात कोतवाली में आपराधियो की तरह कोतवाली में बैठाया गया वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है । साहू ने कड़ा आक्रोश जाहिर करते हुए कहा ठेला वालों का अतिक्रमण के नाम पर शोषण उत्पीड़न किसी भी कीमत में सहन नहीं किया जाएगा।