लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिक उत्सव हृदय 2024 का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां बच्चों में काफी हादसा देखने को मिला

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिक उत्सव हृदय 2024 का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान महेश द्विवेदी जी(ए आई जी) नैनीताल व गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्रीमान अतुल शर्मा जी (ए आई जी) उत्तराखण्ड रहे। विद्यालय के निर्देशक मोहित शर्मा जी तथा उपस्थित अतिथि गणों ने माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् कार्यक्रम की थीम “दशावतार” पर आधारित विष्णु वंदना के सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम कि शुरुआत हुई | जिसमें लक्षिता , कनक, कौशकी , रिद्म , निकिता, एंजल, यामिनी,वैशाली, परनिता,अदिति ने अत्यंत सुंदर प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का शीर्षक दशावतार को ध्यान में रखते हुए भगवान विष्णु के सभी दस अवतारों पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कृष्ण और राम, की प्रस्तुति अत्यंत मनमोहक थी। इस के साथ ही और भी सुंदर प्रस्तुति रही जिसने कार्यक्रम के अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया । लक्ष के प्रतिभावान बच्चों द्वारा कराटे एवं योगा में कौशल को देख कर दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कल्कि अवतार, परशुराम,और नरसिंह अवतार रहे।कार्यक्रम की सजावट बेहद आकर्षक थी जिसमें माँ सरस्वती का मंदिर तो इतना दिव्य व रमणीक था के मानो साक्षात माँ का अवतरण हो गया हो ।मुख्य अतिथि श्रीमान महेश द्विवेदी जी ने विद्यालय के इस अद्भुत समारोह के लिए बधाई दी साथ ही विद्यालय में होने वाली सभी प्रकार की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार समारोह मे मनस्वी व भूमित को मुख्यमंत्री उदयीमान योजना में चयनित होने पर पुरस्कार प्रदान किया गया। कनक चौहान को अमर उजाला द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। निकिता, मानस, और ह्दयांश को चौथी जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया साथ ही भावेश को मैथ्स ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया । विद्यालय का सर्वेश्रेष्ठ पुरस्कार “ द मोस्ट कंसिस्टेंट स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर” का ख़िताब कक्षा ८ की यामिनी रावत को हर क्षेत्र में उस के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया तथा कक्षा-४ की प्रज्ञा मेलकानी को सबसे ज्यादा उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती विभा शर्मा जी ने विद्यालय की गतिविधियों को बताते हुए विद्यालय की एनुअल रिपोर्ट दी। उन्होंने बच्चों के संपूर्ण विकास को महत्वपूर्ण बताते हुए बच्चों के प्रति अभिभावकों को जागरूक होने का निवेदन किया। अंत में निर्देशक महोदय श्री मोहित शर्मा जी ने वहां उपस्थित सभी अभिभावकों अतिथि गणों और दर्शकों का आभार प्रकट करते हुए सभी को शुभ और मंगल जीवन की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *