दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
एसटीएफ उत्तराखंड और नोएडा की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तारी
देहरादून। एसटीएफ उत्तराखंड ने 17 साल से फरार 50 हजार के इनामी अपराधी को धर दबोचा है। फरार अपराधी हरिसिंह उर्फ हरीश को उत्तराखंड एसटीएफ और नोएडा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मैनुअल पुलिसिंग के जरिए पकड़ने में सफलता हासिल की। यह वही आरोपी है, जो वर्ष 2008 में रुड़की जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरिसिंह उर्फ हरीश, निवासी अग्रवाल मंडी टटीरी, जनपद बागपत (उत्तर प्रदेश), जो खुद को भारत भूषण पुत्र मामचंद निवासी डेराबस्सी, एसएएस नगर, मोहाली (पंजाब) के रूप में पेश कर रहा था, लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। अभियुक्त वर्ष 2007 में रुड़की की एक मोबाइल दुकान में चोरी के चार मामलों में जेल गया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद दीवार फांदकर फरार हो गया।पिछले 17 वर्षों से हरिसिंह ने पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में नाम और पहचान बदलकर रहना शुरू कर दिया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जनपदों की पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार प्रयासरत थीं। एसटीएफ ने वर्षों तक अभियुक्त के नेटवर्क, पुराने संपर्कों और ठिकानों की मैनुअल जानकारी जुटाकर आखिरकार 09 अक्टूबर 2025 को नोएडा एसटीएफ की सूचना पर रुड़की क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले शामिल हैं। एसटीएफ उत्तराखंड, एसटीएफ नोएडा और गंगनहर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से इस लंबे समय से फरार शातिर अपराधी की गिरफ्तारी संभव हो सकी है। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य मामलों की जांच में जुटी है।



