दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
मंगलपड़ाव सब्जी मंडी में दुकान के सामने स्कूटी खड़ी करने से रोकने पर स्कूटी चालक ने दुकान कर्मी पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके मुंह में 13 टांके आए हैं। जानकारी के अनुसार घासमंडी मंगलपड़ाव निवासी विनय राजपूत सब्जी मंडी के पास ही एक दुकान में काम करता है। शुक्रवार की दोपहर दुकान के बाहर स्कूटी खड़ी करने को लेकर उस पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। बताया गया कि हमलावर किसी राजनीतिक व्यक्ति का परिचित है। इधर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।


