हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव पर आयोजित गोष्ठी की गई आखिर क्या कुछ रहा खास

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव पर आयोजित गोष्ठी में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने एक राष्ट्र एक चुनाव प्रक्रिया को बेहद लाभकारी बताते हुए कहा कि इससे भारत के लोकतांत्रिक ढांचे के साथ-साथ सामाजिक एवं आर्थिक तंत्र को भी मजबूती प्रदान होगी उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश के विभिन्न प्रांतों अथवा क्षेत्रों से वन नेशन वन इलेक्शन की मांग की जा रही है ताकि अनेकता में एकता का जो मूल मंत्र हमारे संविधान में हमें दिया है वह पूरी तरह से सार्थक हो सके कार्यक्रम संयोजक घनश्याम रस्तोगी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के तहत हम प्रशासनिक तंत्र को भी अनावश्यक व्यस्तता से बचा सकते हैं और निर्वाचन प्रशासन एवं अन्य जरूरी स्तंभ का इस्तेमाल हम देश के समग्र विकास में कर सकते हैं उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के माध्यम से अनावश्यक धन एवं समय की बर्बादी भी रुकेगी इस अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर गजराज बिष्ट ने कार्यक्रम के संयोजक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने देश की बेहद जरूरी एवं बुनियादी मांग पर गोष्ठी का आयोजन कर एक क्रांतिकारी कदम उठाया है हल्द्वानी नगर निगम से यह संदेश आज पूरे देश में जाएगा और लोग एक राष्ट्र एक ध्वज एक आत्मा के सिद्धांत पर चलते हुए वन नेशन वन इलेक्शन को भी प्राथमिकता देंगे इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट राकेश अग्रवाल ने भी वन नेशन वन इलेक्शन को जरूरी बताते हुए कहा कि इससे सरकारी मशीनरी एवं संसाधनों पर पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ भी कम होगा और सामाजिक समरसता का माहौल भी कायम होगा कार्यक्रम का सफल संचालन शांति जीना ने किया इस दौरान विभिन्न सामाजिक व्यापारिक संगठन भी शामिल रहे जिससे मुख्य रूप से ग्रीन सिटी सर्राफा और स्वर्णकार एसोसिएशन , रामलीला ट्रस्ट व्यापार संगठन पुनर्नवा समिति ने हिस्सा लिया इसके अलावा विजय भट्ट सुनीता जोशी लता बोरा ने भी संगोष्ठी को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *