दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
पिथौरागढ़। आदि कैलाश यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने आज से पोर्टल खोलने का ऐलान किया है। हालांकि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आज से केवल सीमित संख्या में ही इनर लाइन परमिट (ILP) जारी किए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार यात्रा मार्ग के कई संवेदनशील हिस्सों पर भूस्खलन और चट्टान गिरने का खतरा बना हुआ है। इस स्थिति में प्रशासन ने तय किया है कि परमिट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को दिए जाएंगे, जो पहले से जनपद पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं।उपजिलाधिकारी धारचूला (वर्तमान चार्ज) मंजीत सिंह ने बताया कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। उन्होंने साफ कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जाएगा। प्रशासन ने टूर ऑपरेटरों से भी अपील की है कि वे नई बुकिंग करने से पहले मौसम की जानकारी और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों की पुष्टि जरूर कर लें। अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा अनुभव दिलाना ही फिलहाल मुख्य लक्ष्य है।
