उत्तराखंड हल्द्वानी: रसोई गैस के बड़े दामों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी: रसोई गैस के दाम बढ़ाए जाने के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र सिंह बिष्ट और राजेंद्र सुयाल के नेतृत्व में तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में खाली सिलेंडर उठा चूल्हे में लकड़ी डालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार ने इन्हीं अच्छे दिनों का सपना जनता को दिखाया था। इसके उपरांत कार्यकर्ताओं ने एसडीम को प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया। के माध्यम से ज्ञापन भी सोपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर शीघ्र गैस के दाम वापस कम नहीं किए गए तो कांग्रेस प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। राजेंद्र सिंह बिष्ट व राजेंद्र सुयाल ने कहा कि एक और महंगाई अपने चरम पर है और गैस के दाम बढ़ने से गरीब जनता पर इसका असर पड़ रहा है लेकिन गरीबों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है सरकार शीघ्र बड़े हुए गैस के दाम वापस ले। इस दौरान राजेंद्र खनवाल, ठाकुर चंद्र, मोहन सिंह, इशाक खान, पीयूष पन्त, पंकज चौसाली, राजेश वर्मा, नीरज कुमार, गोपाल कुमार, भगवान सिंह, संजय कर्नाटक आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *