

दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
नैनीताल जिला पंचायत के 21-रामड़ी आनसिंह (पनियाली) क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी और निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री नवीन भट्ट, चुनाव प्रभारी प्रताप बोरा और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद तोलिया सहित तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे प्रेस वार्ता के दौरान बेला तोलिया ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का ब्योरा साझा करते हुए कहा कि उन्होंने जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योजनाएं लागू कीं, जिनका लाभ आज क्षेत्रवासियों को मिल रहा है वही विपक्षी प्रत्याशियों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बेला तोलिया ने कहा, “जो लोग मुझ पर विकास न करने का आरोप लगा रहे हैं, उन्हें पहले खुद जवाब देना चाहिए कि जब वे पद पर थे तो उन्होंने क्षेत्र के लिए क्या किया वही भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद तोलिया ने भी बेला के समर्थन में बात करते हुए कहा कि पूरे नैनीताल ज़िले में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि जनता सब जानती है और पूरा क्षेत्र बेला तोलिया के कार्यों से संतुष्ट है प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि पार्टी पूरी मजबूती से बेला तोलिया के साथ खड़ी है और उन्हें एक बार फिर जीत दिलाने के लिए सक्रिय है।







