दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
फल पट्टी क्षेत्र के नाम से विख्यात भीमताल विधानसभा के धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक में किसानों की फसल के बीमा होने के बावजूद उनके नुकसान के हिसाब से उन्हें मुआवजा न दिए जाने पर किसानों ने हुंकार भरी है। धानाचुली में हुई बैठक में किसानों ने फैसला लिया कि बीमा कंपनी के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से किसानों का शिष्टमंडल मुलाकात करेगा यदि फिर भी उन्हें फसल का मुआवजा नहीं मिला तो बीमा कंपनी के खिलाफ व्यापक पैमाने पर आंदोलन होगा और फर्जीवाड़े मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कांग्रेस नेता हरीश पनेरु ने बताया कि किसानों के बागवानी की फसलों के नुकसान के मुताबिक बीमा कंपनी ने बहुत ही कम मात्रा में किसानों को मुआवजा दिया है जिससे किसान ठगे हुए से महसूस कर रहे हैं। लिहाजा किसानों के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बीमा कंपनी की शिकायत की जाएगी यदि फिर भी उन्हें मुआवजा नहीं मिला तो बीमा कंपनी के खिलाफ किसान उग्र आंदोलन करेंगे