ब्रेकिंग न्यूज़ 2025: छोटे कारोबारियों और MSME के लिए बड़ी सौगात, कर्ज और क्रेडिट योजनाओं का ऐलान

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपना आठवां आम बजट पेश करते हुए छोटे कारोबारियों और स्टार्टअप के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। वित्त मंत्री ने MSME के लिए 10 करोड़ रुपये तक का कर्ज और स्टार्टअप्स के लिए 20 करोड़ रुपये तक का लोन देने का ऐलान किया। नए कारोबारियों को भी पांच साल में दो करोड़ रुपये तक का कर्ज मिलेगा।

छोटे कारोबारियों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड

सरकार ने छोटे कारोबारियों के लिए पांच लाख रुपये का विशेष क्रेडिट कार्ड योजना भी शुरू करने की घोषणा की। यह कदम छोटे और मध्यम उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

MSME के लिए क्रेडिट गारंटी कवर बढ़ा

वित्त मंत्री ने बताया कि सूक्ष्म उद्यमों के लिए एमएसएमई क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया जाएगा। इससे अगले पांच वर्षों में अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट उपलब्ध होगा। सीतारमण ने कहा कि “एमएसएमई हमारे 45% निर्यात के लिए जिम्मेदार हैं। हमें इन तक क्रेडिट पहुंच बढ़ाने की जरूरत है।”

फुटवियर और लेदर उद्योग को मिलेगा प्रोत्साहन

वित्त मंत्री ने लेबर इंटेंसिव सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना की घोषणा की। फुटवियर और लेदर उद्योग के लिए नई स्कीम लाई जाएगी, जिससे 22 लाख नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

भारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल हब

भारत को खिलौनों के क्षेत्र में एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य उत्पादन क्षमता और निर्यात को बढ़ावा देना है। वित्त मंत्री ने कहा कि “यह कदम मेक इन इंडिया को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।”यह बजट छोटे कारोबारियों और स्टार्टअप्स के लिए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है। आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि इससे देश की उद्यमिता और रोजगार के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *