दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। कभी तेज रफ्तार तो कभी लापरवाही हादसों का सबब बन रही है। एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है जहां कार खाई में गिरी है।ताजा मामला सीमांत पिथौरागढ़ जिले से सामने आया है, जहां देर रात एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना सातशिलिंग–थल मार्ग पर सुवालेख के पास रिण क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को जीआईसी रोड पिथौरागढ़ निवासी संजू (28), पंडा निवासी संजय कुमार (30) और बीसाबजेड़ निवासी हयात खड़ायत (32) कार से घूमने के लिए मुवानी गए थे। देर रात लौटते समय यह हादसा हो गया। जब देर रात तक तीनों घर नहीं पहुंचे और उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शनिवार तड़के सर्च ऑपरेशन चलाया और खाई में उतरकर कार तक पहुंची। मौके पर संजय कुमार और हयात खड़ायत मृत पाए गए। घायल संजू को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।



