दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
उत्तराखंड में इन दिनों सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है जबकि दिन में धूप खिलने से राहत बरकरार है। ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी साप्ताहिक पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश- बर्फबारी, पाला और कोहरा के चलते भीषण सर्दी पड़ने के आसार हैं, जिसको लेकर अलर्ट जारी किए गए हैं। तो वही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में आज 22 दिसंबर रविवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जबकि देहरादून, पिथौरागढ़,चंपावत, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल जिलों में पाला पड़ने को लेकर येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया गया है। इसके आलावा मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 23 और 24 दिसंबर को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है बहरहाल मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 25 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा जबकि 26 दिसंबर को प्रदेश के चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 27 दिसंबर से उत्तराखंड राज्य में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल जाएगा। 27-28 को पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश की संभावना है वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के भी आसार जताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के अनुसार दिसंबर आखिर तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बदले रहने की संभावना है।