हल्द्वानी में 24 सितंबर को गूंजेगा डांडिया नाइट-2025 का धमाल

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में नवरात्रि के अवसर पर शहर में सांस्कृतिक आयोजनों की धूम रहेगी। गरबाग्रोव की ओर से रुचि सिंह और निशा धामी के संयोजन में भव्य डांडिया नाइट 2025 का आयोजन 24 सितंबर को शाम 6:30 से संगम मैरिज हाल DAV स्कूल के पास कमालुआगाजा रोड में महिलाओं के लिए होगा। औरा डांस& लेडीज फिटनेस सेंटर की संचालिका रूचि सिंह ने बताया कि पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे प्रतिभागी गरबा और डांडिया की ताल पर थिरकते हुए नजर आएंगे। इस खास कार्यक्रम में लाइव डीजे म्यूजिक और डांस की विशेष व्यवस्था की गई है। विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर नवरात्रि की गरिमा और उत्साह का आनंद ले सकेंगे।जो भी महिलाये इसमें भाग लेना चाहती है संपर्क कर सकते है 8395836747 par

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *