दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
रुद्रपुर पोस्ट ऑफिस में कार्यरत लिपिक और बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी प्रवीण आर्य (23) पुत्र चंद्र बल्लभ आर्य का शव मंगलवार सुबह हैड़ाखान क्षेत्र में खाई से बरामद हुआ। मौके से सल्फास के चार पैकेट और शीतल पेय की बोतल मिलने के बाद पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है।प्रवीण बीते 25 दिसंबर से कुमाऊं कॉलोनी दमुवाढूंगा स्थित अपनी बड़ी बहन गीता आर्य के घर पर रह रहा था। सोमवार दोपहर वह मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की बात कहकर बाइक से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा कई बार फोन करने पर भी जब संपर्क नहीं हो पाया तो चिंता बढ़ गई।इस पर जीजा उमेश आर्य ने काठगोदाम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर हैड़ाखान क्षेत्र में तलाश शुरू की। सोमवार देर रात हैड़ाखान स्थित पार्किंग स्थल से उसकी बाइक बरामद हुई मंगलवार सुबह पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, जिसके दौरान हैड़ाखान बाजार से नीचे गधेरे में प्रवीण का शव मिला। शव के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। मामले की जांच जारी है।



