देहरादून :(बड़ी खबर) समूह-ग के 840 पदों पर युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

देहरादून : उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ने वाले हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से समूह-ग के 840 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। आयोग ने लिखित परीक्षा के सफल संचालन के बाद पात्र अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर दिया है और अब आगे की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है।आयोग के अध्यक्ष सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि इनमें वन दरोगा के 124 पद और कनिष्ठ सहायक (डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता, कार्य पर्यवेक्षक, आवास निरीक्षक आदि) के 716 पद शामिल हैं। वन दरोगा पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आगामी 20 से 22 नवंबर 2025 तक देहरादून में आयोजित की जाएगी, जबकि कनिष्ठ सहायक पदों के लिए शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।आयोग के अध्यक्ष जी.एस. मार्तोलिया ने बताया कि दोनों परीक्षाओं की तिथियां अभ्यर्थियों से संवाद कर तय की गई हैं ताकि किसी को अन्य परीक्षा में शामिल होने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *