ग्रामीणों की कोटाबाग में बिल्डरों के अवैध कब्जे पर कार्रवाई की मांग

Spread the love

दीपक अधिकारी

कालाढूंगी

ब्लॉक मुख्यालय कोटाबाग क्षेत्र में बिल्डरों द्वारा राजस्व की जमीन में रास्ता बना कर बिल्डरों द्धारा सरकारी जमीन पर निर्माण किया जा रहा है। ज्येष्ठ प्रमुख गीता तिवारी व पूर्व प्रधान उमेश तिवारी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर हो रहे अवैध निर्माणों पर रोक लगाए जाने मांग की है।ज्येष्ठ प्रमुख गीता तिवारी व पूर्व प्रधान उमेश तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा को ज्ञापन सौप कर बताया कि ग्राम- *सेल्सिया* में बिल्डरों द्वारा कुछ सरकारी कुछ बेनाप भूमि में कब्जा कर बिना स्वीकृत नक्शे के बहुमंजिला इमारत बनाई जा हैं वहीं बिल्डर द्वारा उक्त निर्माण कार्य पर जाने के लिए राजस्व (नाले) की भूमि में अवैध रूप से रास्ता भी बना लिया गया हैं। उमेश ने कहा उक्त बिल्डिंग में बिना परमिशन के एक बोरिंग भी की जा रही। जिससे ग्रामवासियों में काफ़ी आक्रोश हैं, क्यू की इस तरह एक व्यक्ति के यूज के लिए बोरिंग देने से जलस्तर गिरेगा जिससे आने वाले समय में ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या उत्पन होगी।ग्रामीणों ने एस.डी.एम,से मांग करते हुए करते हुए उक्त भूमि की वह उसके प्रपत्रों की जांच करवाने की व नाले में अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाए गए रास्ते को बंद कराए जाने की मांग की है।तिवारी ने कहा बाहरी लोगों द्वारा क्षेत्र के लोगों को बहकाकर जो इनकी जमीन कब्जाने का खेल खेला जा रहा है अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम परितोष वर्मा ने कहा सरकारी भूमी में अवैध कब्जे की शिकायत आयी है कमेटी गठित कर जांच की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *