दीपक अधिकारी
हल्द्वानी 20 अगस्त 2024 को हनुमान मंदिर तिराहा से लामाचौड़ तिराहा तक वृक्ष कटान के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। यह प्लान सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान, हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जाने वाले सभी वाहन कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचापुल, कटघरिया, लामाचौड़ तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। वहीं, कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन लामाचौड़ तिराहा से फतेहपुर रोड कटघरिया, ऊंचापुल होते हुए शहर में प्रवेश करेंगा।कमलुवागांजा रोड से शहर की ओर आने वाले वाहन रिलायंस सुपर स्टोर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए या फिर कमलुवागांजा से लामाचौड़ तिराहा और फतेहपुर रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को पहुंचेंगे। हल्द्वानी से कमलुवागांजा की ओर जाने वाले वाहन आरटीओ रोड से रिलायंस सुपर स्टोर कट या फिर कुसुमखेड़ा से कटघरिया होते हुए फतेहपुर रोड से अपने गंतव्य को जाएंगे। हनुमान मंदिर तिराहा से कमलुवागांजा और लामाचौड़ तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।