दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
भीषण अग्निकांड से दो दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है मामला उधम सिंह नगर के काशीपुर से सामने आया है जहां सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे रतन सिनेमा रोड स्थित चंद्रावती कन्या महाविद्यालय के पास में गढ़ीनेगी के शेखर की कपड़ों की दुकान और एक बुटीक की दुकान में आग लगी गई। आग के तेजी से फैलने की वजह दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पास के दुकानदारों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जहां मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है। प्रथम दृष्टिया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि लगभग 40 मिनट के बाद मौके पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंची जहां आग पर काबू पाया है भीषण आग के चलते आसपास की दुकानों तक आग फैलने का खतरा बना हुआ था। लेकिन टीम ने आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि मार्ग शहर का व्यस्ततम मार्ग है और यहां कपड़ों सहित अन्य सामग्रियों की दुकानें हैं। गनीमत है कि आग अन्य दुकानों तक नहीं पहुंची नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। आग से दोनों दुकानों को लाखों रुपए की नुकसान हुआ है।
