उत्तराखंड:दो दुकानों में भीषण आग कुछ मिनटों सब कुछ हो गया तबाह देखे

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

भीषण अग्निकांड से दो दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है मामला उधम सिंह नगर के काशीपुर से सामने आया है जहां सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे रतन सिनेमा रोड स्थित चंद्रावती कन्या महाविद्यालय के पास में गढ़ीनेगी के शेखर की कपड़ों की दुकान और एक बुटीक की दुकान में आग लगी गई। आग के तेजी से फैलने की वजह दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पास के दुकानदारों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जहां मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है। प्रथम दृष्टिया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि लगभग 40 मिनट के बाद मौके पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंची जहां आग पर काबू पाया है भीषण आग के चलते आसपास की दुकानों तक आग फैलने का खतरा बना हुआ था। लेकिन टीम ने आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि मार्ग शहर का व्यस्ततम मार्ग है और यहां कपड़ों सहित अन्य सामग्रियों की दुकानें हैं। गनीमत है कि आग अन्य दुकानों तक नहीं पहुंची नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। आग से दोनों दुकानों को लाखों रुपए की नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *