112 पर झूठी सूचना देना पड़ा महंगा,पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

नैनीताल SSP मंजूनाथ टीसी द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को *सोशल मीडिया अथवा डायल-112 पर भ्रामक/झूठी सूचनाएँ प्रसारित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं इसी क्रम में, डॉ0जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक के मार्गदर्शन एवं अमित कुमार पुलिस उपाधीक्षक भवाली के पर्यवेक्षण में दिनांक 24.11.2025 को रात्रि कॉलर द्वारा *सातताल में बर्थ-डे पार्टी में झगड़े व फायरिंग होने तथा एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना डायल-112 पर दी गई।सूचना मिलते ही उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह चीता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे, लेकिन घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं मिला, और न ही झगड़े की सी स्थिति मिली स्थानीय लोगों से पूछताछ पर पता चला कि जन्मदिन मना रहे 10–12 युवकों में आपस में कहासुनी हुई थी लेकिन किसी प्रकार की फायरिंग नहीं हुई कॉलर द्वारा दी गई सूचना पूरी तरह झूठी पाई जाने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कॉलर अमित सिंह सूर्या, पुत्र भुवन सिंह सूर्या, निवासी सूर्यागाँव, भीमताल,नैनीताल को हिरासत में लेकर लिखित माफीनामा प्रस्तुत करने पर उसके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया या डायल 112 पर झूठी/भ्रामक सूचना देना दंडनीय अपराध है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें और अफवाह फैलाने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *