हल्द्वानी : (बड़ी खबर) कुमाऊं कमिश्नर के स्पष्ट निर्देश, पुलिस और RTO अपने क्षेत्रों में करें प्रभावी चैकिंग

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी : नववर्ष एवं त्योहारों के सीजन के दौरान पर्यटकों का आवागमन कुमाऊं मण्डल में अत्यधिक होने के कारण सडक दुर्घटना की सम्भावना अधिक होती है इसलिए कुमाऊं मण्डल के समस्त उपजिलाधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, पुलिस एवं आबकारी विभाग संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित चैकिंग करें। आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्रीआयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कहा कि नववर्ष व त्योहारों एवं सीजन को देखते हुये सडक एक्सीडेंट एवं शराब पीकर गाडी चलाने से काफी घटनायें घटित होती है। उन्होंने इस प्रकार की घटनाओं को प्रभावी तरीके से रोकने हेतु सम्पूर्ण मण्डल में अलग-अलग स्थानों पर पिकेट लगाकर संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।श्री रावत ने कहा कि मण्डल के समस्त उपजिलाधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, पुलिस एवं आबकारी महकमे के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *