दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
हल्द्वानी में पंचायत चुनाव का प्रचार अभियान तेज हो चुका है प्रत्याशी जगह-जगह अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं हल्द्वानी के ग्रामसभा कमलुवागाजा मेहता से ग्राम प्रधान प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। अपने चुनाव चिन्ह (कार)के साथ वह अपने समर्थकों की बड़ी टोली के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और वोटरों से अपने पक्ष में समर्थन की अपील कर रही हैं इस दौरान रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि प्रचार अभियान के दौरान जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और निश्चित ही उनकी जीत सुनिश्चित है उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कई ऐसी समस्या है जो अभी तक नहीं ठीक हो पाई है पिछले कई सालों से क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को सरकार के सामने उठाते हुए आए है रमेश चंद्र जोशी ने प्रचार के दौरान कहा कि उनके क्षेत्र में लंबे समय से आवारा पशु, सड़क, बिजली, पानी और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं की समस्याएं बनी हुई हैं। अगर जनता ने उन्हें मौका दिया, तो इन सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा
उन्होंने यह भी कहा कि वह महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना भी चाहते हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि क्षेत्र की जनता जिस तरह से प्रचार अभियान में उनका साथ दे रही है, उसी तरह 28 जुलाई को चुनाव चिन्ह (कार) पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाएंगे रमेश चंद्र जोशी के समर्थन में प्रचार कर रहे समर्थको का कहना है कि वह हर किसी के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि रमेश चंद्र जोशी एक जमीनी कार्यकर्ता हैं और इसी भरोसे के साथ उन्होंने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है।
