हल्द्वानी : मेयर और नगर आयुक्त ने पीएम आवास योजना के तहत 177 जरूरतमंदो को आवास निर्माण के लिए जारी की पहली किस्त

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी नगर निगम सभागार में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 177 जरूरतमंद परिवारों को उनके आवास निर्माण के लिए पहली किस्त जारी की गई। इस मौके पर नगर निगम की ओर से लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए।वीओ:कार्यक्रम में मेयर गजराज बिष्ट और नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने संयुक्त रूप से 177 परिवारों को चेक सौंपे। मेयर गजराज बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित छत उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम इस योजना को पूरी प्रतिबद्धता के साथ ज़मीन पर उतार रहा है।वहीं नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने बताया कि योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है और आगे भी सभी किस्तें समय पर जारी की जाएंगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *