

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी
हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट ने शहर वासियों को एक बड़ी सौगात दी है,शहर की ऐतिहासिक सड़कों को आज से नए नामों की पहचान मिल गई है। नवाबी रोड को अब “अटल मार्ग” के रूप में जाना जाएगा, जबकि पनचक्की से आईटीआई तक की सड़क का नाम “गुरु गोवलकर मार्ग” कर दिया गया है। मार्गो की पहचान महान विभूतियों के नाम से गौरवान्वित करने के इस फैसले का स्थानीय जनता ने स्वागत किया है। हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट ने दोनों सड़कों का औपचारिक शुभारंभ करते हुए कहा कि सड़कों के नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम के बोर्ड में प्रस्तुत किया गया था। सरकार ने इसे मंजूरी देकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। अब ये सड़कें भारतीय संस्कृति और महान व्यक्तित्वों के प्रतीक के रूप में जानी जाएंगी। सड़कों के नाम परिवर्तन के इस मौके पर स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया,इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह,सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, पार्षद रवि बाल्मिकी समेत कई लोग मौजूद थे।





