दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
विधवा महिला से दुष्कर्म के आरोपी नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की मुश्किलें और बढ़ गई है। पीड़ित महिला के दुष्कर्म का आरोप लगाने पर मुकेश बोरा के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में धारा 364 और 506 के तहत रविवार को मुकदमा दर्ज किया था वहीं अब पीड़ित महिला ने कोर्ट में अपने दिए गए बयान में मुकेश बोरा पर अपने 12 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसके बाद पूरे मामले में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने मुकेश बोरा के खिलाफ पोक्सो की धारा के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है पुलिस क्षेत्राधिकार लालकुआं संगीता ने बताया कि पीड़िता और उसकी बेटी के आज बयान दर्ज किए गए इसके बाद पॉस्को के धारा को भी बढ़ाया गया है, गुरुवार को पीड़िता के बेटी को कोर्ट में पेश किया जाएगा इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मुकेश बोरा पर लालकुआं निवासी एक महिला ने परमानेंट नौकरी दिलाने के नाम पर 3 सालों से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है, इसके बाद मुकेश बोरा के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने मुकेश बोरा के खिलाफ पोक्सो की धारा को बढ़ाया है। जिसके बाद मुकेश बोरा की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है।