हल्द्वानी: तृप्ति नेगी ने रचा कीर्तिमान, बनीं मिसेज इंडिया थर्ड रनरअप

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी: शहर की असिस्टेंट प्रोफेसर तृप्ति नेगी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए मिसेज इंडिया कॉस्मो सीजन-5 प्रतियोगिता में थर्ड रनरअप का खिताब जीतकर हल्द्वानी का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता दिल्ली में वीआरपी कंपनी इंडिया इंटरनेशनल द्वारा आयोजित की गई थी।देशभर से चयनित 40 प्रतिभागियों ने इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में एथनिक और वेस्टर्न वियर राउंड्स के साथ-साथ प्रतिभागियों के व्यक्तित्व, वाणी, आत्मविश्वास और सामाजिक दृष्टिकोण का भी मूल्यांकन किया गया इन सभी कसौटियों पर खरा उतरते हुए तृप्ति नेगी ने शानदार प्रदर्शन कर थर्ड रनरअप का ताज अपने नाम किया। उनके इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है और शिक्षण एवं सौंदर्य क्षेत्र में सक्रिय महिलाओं के लिए यह एक प्रेरणा बनकर उभरी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *