दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
नैनीताल। जिला पंचायत चुनाव में कथित गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका पर गुरुवार (आज) को उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार राज्य निर्वाचन आयोग को मामले में अपना निर्णय अदालत को अवगत कराना है।सूत्रों के मुताबिक आयोग ने इस प्रकरण पर अपना मत तैयार कर कोर्ट को भेज दिया है। हालांकि आयोग ने क्या फैसला लिया है, यह सुनवाई के दौरान ही स्पष्ट होगा।गौरतलब है कि बीते दिनों नैनीताल की जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश होकर चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अपना पक्ष रख चुके हैं। हाईकोर्ट ने आयोग को निर्देश दिया था कि पूरे मामले की जांच कर निर्णय अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।
