जिले में गुंडा राज के खिलाफ एसएसपी नैनीताल को हटाने की मांग को लेकर बुद्ध पार्क में पहाड़ी आर्मी ने दिया धरना

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

 

आज बुद्ध पार्क में पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड के नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पाण्डेय के नेतृत्व में योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड में 17 दिन बीतने के बाद भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर है न्याय के लिए आंदोलित जनो को पुलिस अपराधियों जैसा व्योहार कर रही है वक्ताओ ने पुलिस की बर्बर और कार्य सेली की घोर निंदा की और एसएसपी नैनीताल को तुरंत बर्खास्त करने की माँग उठाई फौजी भुवन पाण्डेय ने कहा पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत के साथ पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही हमारे समाज के आत्मसमान को ठेस पहुंचना है यह धरना अब लगातार चेलगा यदि माँग पूरी नहीं हुई तो आमरण अनशन जेल भरो आंदोलन भी करेंगे एसिसटेंट कमांडेंट आरपी सिंह, हिमांशु शर्मा और राजेंद्र कांडपाल ने कहा जिले में गुंडा राज के खिलाफ़ एक जुट होने की आवश्यता पुलिस प्रसाशन फेल है सामाजिक कार्यकर्ता दीपा पाण्डेय, प्रेमा मेऱ और कविता जीना ने कहा अब देवभूमि में महिलाये, बच्चे कोई भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहें है आखिर घर में घुसकर हत्याकरने के बाद आज 17 दिन हो गये पुलिस अपराधियों को क्यों बचा रही है वक्ताओ ने देवभूमि के हालातो पर गहरी चिंता व्यक्त और कहा पंचायत चुनाव में जिस तरह खुली गुंडागर्दी दिखी यह देवभूमि को शर्मसार करने वाली घटना है जिसके लिए जिला प्रसासन और एसएसपी नैनीताल जिम्मेदार है इनको तुरंत बर्खास्त करना होगा इस दौरान पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी दीपा पांडे, दीप पाण्डेय, सुरेश गैंडा , गिरीश पंत, प्रदीप कोठारी, जी आर टमटा, महेश जीना, वीर सिंह बिष्ट, आयेंन्द्र शर्मा, कंचन पतलिया, हेमंत सिंह मेर, हरेन्द्र राणा, जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल, जिला महामंत्री राजेंद्र राजेंद्र कांडपाल, सूबेदार मेजर दिनेश जोशी, फौजी कमलेश जेठी, युवा नगर अध्यक्ष विनोद नेगी, दीपा पांडे, कमलेश खंडूरी, इंजीनियर गोकुल मेहरा, दीपक चंद गोस्वामी, कैलाश डालाकोठी, पवन सिंह जाला, प्रेमा मेर, हेमा कबडवाल, विनोद भट्ट, गीता, कविता जीना, बबीता जोशी, कंचन रौतेला, मदन लोहिया, भावना , नीमा बिष्ट, मोंटी बोहरा, हरेद्र राणा विजय भंडारी, हेमा सैकड़ो जनता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *