युवती के साथ समुदाय विशेष के युवक के मिलने पर भड़के हिन्दुवादी संगठन

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा युवती के कमरे में पकड़े जान के बाद आसपास के क्षेत्र में चर्चाएं चलनी शुरू हो गई जिसके बाद इसकी सूचना हिंदूवादी संगठनों को मिली जिसके बाद हिंदूवादी संगठन विशेष समुदाय के घर पहुंच कर घर के बाहर जमकर हंगामा किया सूचना पर एसपी सिटी व सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ धरना स्थल पर पहुचे. जहां हिंदूवादी संगठन के लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने जाम लगा रहे हिन्दुवादी संगठन के कार्यकताओं को समझाने की कोशिश की तो वे पुलिस से ही उलझने लगे इस दौरान पुलिस व हिन्दुवादी संगठन के बीच गरमागर्मी भी हुयी. हिन्दुवादी संगठन के लोग पुलिस से मकान को सील करने की मांग कर रहे थे इस दौरान स्थानीय महिलायें भी समर्थन में सड़क पर धरने पर बैठ गयी. इस दौरान हिंदूवादी संगठन के लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ करना भी शुरू कर दिया पुलिस ने बमुशिकिल माहौल को शांत कराया फिलहाल पूरे मामले में पुलिस मीडिया के सामने ऑन कैमरा कुछ भी कहने से बच रही है. एसपी सिटी प्रकाश चंद्र का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है पीड़ित युवती द्वारा आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दी जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *