दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में दिवाली के दिन कालाढूंगी रोड पर दो कारों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जा रही एक फॉक्सवैगन कार (यूके 04 एएन 7744) और कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर आ रही एक अल्टो कार (यूके 04 एडी 7621) के बीच हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अमलतास कॉलोनी के सामने कालाढूंगी रोड पर इस दुर्घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने स्थिति का जायजा लिया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान की जा रही है और उनके परिवार को सूचित किया जा रहा है। हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।